उचकागांव. थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी में जेइ रूपेश कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दो लोग मीटर रहते हुए बाइपास तार लगाकर चोरी से बिजली का प्रयोग करते पाये गये. वहीं, एक व्यक्ति कनेक्शन रहने के बावजूद बिना मीटर लगाये ही बिजली का प्रयोग करते पाया गया. जबकि दो व्यक्ति पूर्व में बकाया राशि को लेकर कनेक्शन कटने के बावजूद बिना बकाया राशि के भुगतान किये ही चोरी से बिजली का प्रयोग करते पाये गये. इसके बाद मामले में जेइ के आवेदन पर थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव के असरार आलम, नईमा खातून, सलमा खातून, समीना खातून और आमना खातून के पुत्र इमामुद्दीन के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें