कटेया. थाना क्षेत्र के भठवां खुर्द गांव में एक महिला से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित अमलेश राम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी मां चंद्रावती देवी ने अपनी जमीन में गर्म पानी गिरा दिया, तो उसके पड़ोसी किशोर राम ने देख लिया और नाराज होकर गाली देने लगा. जब उसने गाली का विरोध किया तो किशोर राम, लाखपती देवी, संजू कुमारी, रंजू कुमारी गाली देते हुए बाल पकड़ कर अपने दरवाजे पर खींच ले गये और मुक्का, ईंट से मारने लगे. इसी क्रम में उसके गले से जिउतिया खींच लिया. आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया. घर आये, तो इस बात की जानकारी हमको मिली. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें