सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा पैठान टोला गांव में एक व्यक्ति की जमीन कुछ लोगों द्वारा जबरन जोत ली गयी तथा पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी. मामले में पीड़ित हाजी नूर आलम द्वारा सीवान जिले के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव के बादशाह आलम तथा सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा पैठान टोला गांव के जुनैद खान, चंद खान, शमशाद कुरैशी, साहब हुसैन तथा सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के अरना गांव के माेहम्मद जुगनू सहित 40 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के एक नामजद आरोपित बादशाह आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें