कटेया. नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात में एक फूस की झोंपड़ी में आग लगने से झोंपड़ी सहित उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. यह झोंपड़ी स्व. किशुन भर के पुत्र ओमप्रकाश भर और उमेश भर की बतायी जा रही है, जो कटेया नवका पोखरा से पूर्व कटेया-रसौती मुख्य मार्ग के किनारे स्थित थी. स्थानीय लोगों और पीड़ितों का कहना है कि आग दुर्घटनावश नहीं बल्कि जान बूझकर लगायी गयी है. आग लगने के कारण झोंपड़ी में रखे चावल, गेहूं, धान और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गये. घटना के समय आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक झोंपड़ी पूरी तरह खाक हो चुकी थी. पीड़ित परिवार ने कटेया थाने में इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. हालांकि देर शाम तक पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. पीड़ित परिवार इस घटना से काफी आहत है और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें