भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद दिखे. गुरुवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे एक व्यवसायी पर फायरिंग कर दी गयी. गनीमत रही कि व्यवसायी को गोली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गये. घटना को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोरे थाना क्षेत्र के दूबे जिगना गांव निवासी नीरज कुमार की भोरे बाजार में दुकान है. सोमवार रात लगभग 9:30 बजे वे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. जैसे ही वह भीषवां मोड़ के पास पहुंचे, घात लगाये छह की संख्या में मौजूद अपराधियों ने उन पर अचानक फायरिंग कर दी. हालांकि गोली उन्हें नहीं लगी, लेकिन इस दौरान अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर उनकी जेब से 6500 नकद और हाथ से सोने की अंगूठी लूट ली. पीड़ित नीरज कुमार ने बताया कि दो अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इनमें उसी गांव के मंजेश राम उर्फ कुल्ली राम तथा राहुल राम शामिल हैं. बाकी चार की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें