कुचायकोट के पूर्व थानेदार ने व्यवसायी से 59 लाख रुपये लेकर नहीं लौटाये, कोर्ट से इश्तेहार हुआ जारी, एसीजेएम छह की कोर्ट ने साक्ष्यों को देखते हुए जारी किया इश्तेहार

गोपालगंज. कुचायकोट व थावे के पूर्व थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने अपने प्रभाव में लेकर अपनी पत्नी के नाम से अंडा लेयर फार्म खोलने के लिए कपड़ा कारोबारी से 93 लाख रुपये ले लिये.

By Sanjay Kumar Abhay | July 17, 2025 5:27 PM
an image

गोपालगंज. कुचायकोट व थावे के पूर्व थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने अपने प्रभाव में लेकर अपनी पत्नी के नाम से अंडा लेयर फार्म खोलने के लिए कपड़ा कारोबारी से 93 लाख रुपये ले लिये. लेकिन 34 लाख रुपये वापस करने के बाद धमकी देने लगे. इसे गंभीरता से लेते हुए एसीजेएम छह अजय कुमार के कोर्ट ने दारोगा, उसकी पत्नी व पिता पर इश्तेहार जारी किया है. महेंद्र कुमार इन दिनों मोतिहारी जिले के चिरैया थाने में थानेदार हैं. कोर्ट से इश्तेहार जारी होने के बाद थानेदार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बता दें कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के रहने वाले गौतम कुमार की शहर के चंद्रगोखुल रोड में कपड़े की दुकान है. वहां महेंद्र कुमार थानेदार अक्सर आते-जाते रहे. वे थावे में जब थानेदार के पद पर कार्यरत थे, तो अपनी पत्नी सुनीता के नाम पर सुनीता लेयर फार्म कबिलसवा में खाेला था. महेंद्र कुमार के द्वारा अंडा लेयर फार्म को स्थापित करने के लिए कपड़ा कारोबारी गौतम कुमार से 93 लाख रुपये सुनीता लेयर फार्म के खाते में विभिन्न तिथियों को लिये. इसमें से 59 लाख रुपया वापस नहीं किये. 45 लाख का चेक दिया, जो बाउंस कर गया. कपड़ा दुकानदार ने जब वापस मांगा, तो अंडा लेयर फार्म पर ही गोली मार देने की धमकी दी. थानेदार की धमकी के कारण चंद्रगोखुल रोड की कपड़ा दुकान भी गौतम कुमार की बंद हो गयी. चारों तरफ से थक- हार के चार जून 2024 को सीजेएम के कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया था. अधिवक्ता अली असगर की अपील पर कोर्ट की ओर से थानेदार महेंद्र कुमार, उनकी पत्नी सुनीता देवी तथा पिता छठु प्रसाद के खिलाफ इश्तेहार जारी किया है. ये लोग पश्चिम चंपारण जिले के भानु छापर गांव के रहने वाले हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version