गैस एजेंसी ने उपभोक्ताओं से की इ-केवाइसी कराने की अपील

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के रेवतिथ गांव स्थित प्रियम इंडेन ग्रामीण वितरक के द्वारा क्षेत्र के तमाम ग्राहकों को इ-केवाइसी कराना अनिवार्य बताया जा रहा है.

By Sanjay Kumar Abhay | June 11, 2025 4:23 PM
an image

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के रेवतिथ गांव स्थित प्रियम इंडेन ग्रामीण वितरक के द्वारा क्षेत्र के तमाम ग्राहकों को इ-केवाइसी कराना अनिवार्य बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अगर जिनका इ-केवाइसी नहीं होता है उनकी सब्सिडी बंद हो जायेगी और कनेक्शन भी बंद हो सकता है. एजेंसी के संचालक अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि गैस एजेंसी में इ-केवाइसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) कराने से कई लाभ हैं. इससे समय की बचत, दस्तावेजों की सुरक्षा, प्रक्रिया की सरलता, पारदर्शिता तथा इ-केवाइसी के माध्यम से ग्राहकों की जानकारी को सुरक्षित रूप से संग्रहित किया जा सकता है, जिससे ग्राहकों की जानकारी की सुरक्षा होती है. इ-केवाइसी के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बताया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version