गोपालगंज. जनसुराज के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं फुलवरिया प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष गुलाम रसूल कप्तान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण कर ली. पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. इस दौरान प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा, जिला प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो एवं जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार बारी सहित कई राजद नेता मौजूद रहे. विधायक राजेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि गुलाम रसूल कप्तान के राजद में आने से पार्टी को जमीन पर काफी मजबूती मिलेगी और महागठबंधन को आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ा लाभ मिलेगा. जिला प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने कहा कि राजद की नीति और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विजन से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. मौके पर राजद नेता सुमन कुमार यादव, अली अकबर अंसारी, मुकेश यादव, उपेंद्र यादव समेत अन्य कई नेता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें