गोपालगंज. शनिवार को जिले के तीन परीक्षा केंद्राें पर सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा, जहां 1350 छात्र- छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे. देश भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा छह तथा कक्षा नौ में नामांकन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. थावे के डीएवी पब्लिक स्कूल, छवही के ज्ञानदा इंटरनेशल स्कूल तथा शहर के ओशेनिक माइंड स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा एक ही पाली में ली जायेगी. कक्षा 6 के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक होगा. वहीं कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जायेगी. थावे के डीएवी पब्लिक स्कूल तथा छवही के ज्ञानदा इंटरनेशल स्कूल में केवल कक्षा के छह के प्रवेश परीक्षा होगी. वहीं ओशनिक माइंड स्कूल में कक्षा छह तथा नौ दाेनों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें