Gopalganj News : मिंज स्टेडियम में कल शाम दिनेश बावरा, शंभू शिखर, पद्मिनी शर्मा और अशोक चारण से सजेगी हास्य-व्यंग्य की महफिल

Gopalganj News : समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनीं जिले की अपराजिताओं को सम्मानित करने के लिए 23 अप्रैल (बुधवार) को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्रभात खबर की ओर से आयोजित यह समारोह शहर के मिंज स्टेडियम में संध्या 6:30 बजे से शुरू होगा.

By GURUDUTT NATH | April 21, 2025 11:20 PM
feature

गोपालगंज. समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनीं जिले की अपराजिताओं को सम्मानित करने के लिए 23 अप्रैल (बुधवार) को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्रभात खबर की ओर से आयोजित यह समारोह शहर के मिंज स्टेडियम में संध्या 6:30 बजे से शुरू होगा.

दीप प्रज्वलन से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जिसमें जिला प्रशासन के आलाधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी, शिक्षाविद्, समाजसेवी, कारोबारी और शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करना है, जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और अपने प्रयासों से समाज में एक नयी मिसाल कायम की है. इस अवसर पर जिले की उन महिलाओं को ‘अपराजिता’ के रूप में सम्मानित किया जायेगा, जिनका संघर्ष और समर्पण समाज के लिए प्रेरणादायक है.

सामाजिक चेतना पर आधारित रचनाएं की जायेंगी प्रस्तुत

सम्मान समारोह के बाद एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें देश के प्रख्यात कवि नारी शक्ति और सामाजिक चेतना पर आधारित रचनाएं प्रस्तुत करेंगे. इस कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि दिनेश बाबरा, हास्य और व्यंग्य के लिए प्रसिद्ध शंभू शिखर, ओजस्वी कवयित्री पद्मिनी शर्मा, और जनभावनाओं को स्वर देने वाले अशोक चारण जैसे कवियों की उपस्थिति इस शाम को यादगार बना देगी. प्रभात खबर की ओर से आयोजित इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में आप सभी लोग आमंत्रित हैं. अपने परिवार के साथ आकर इन अपराजिताओं का उत्साहवर्धन करें और नारी शक्ति को सलाम करें.

ये हैं कार्यक्रम के प्रायोजक

कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रभात खबर के अपराजिता सम्मान के मुख्य प्रायोजक के रूप में वास्तु बिहार और एसोसिएट प्रायोजक के रूप में कल्याण ज्वेलर्स, मुसाफिर हुंडई, हरिओम फीड्स प्रा. लिमिटेड शामिल हैं. वहीं, को-प्रायोजक के रूप में तारा होंडा, श्याम जनसेवा के फाउंडेशन श्याम भाई, आरपी ज्वेलर्स, इंडियन प्रीपेरेटरी स्कूल, गोपालगंज नगर परिषद कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड, जनसुराज के बलिराम सिंह, गोपालगंज जिला खादी ग्रामोद्योग संघ, विष्णु सुगर मिल्स लिमिटेड. ब्रजेश बैच फोर क्लासेस, एडवांस ऑर्थो केयर सेंटर, दानिश ट्रैवल्स, ट्रेडर्स एंड कंस्ट्रक्शन, जिला परिषद के अध्यक्ष सुबाष सिंह, बारी मार्केट के नितेश बॉडी हेल्थ केयर शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version