gopalganj news : कचरे के डब्बे में फेंकी मिली नवजात बच्ची

gopalganj news : नगर पंचायत के जलेबिया मोड़ पर कचरे के डब्बे में एक नवजात बच्ची मिली, जिसकी सूचना पर 112 के कर्मियों ने अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया. नवजात की स्थिति काफी चिंताजनक थी. अस्पताल में तैनात डाक्टर के काफी प्रयास के बाद नवजात की स्थिति में सुधार हुई.

By SHAILESH KUMAR | March 22, 2025 10:37 PM
an image

हथुआ (गोपालगंज). नगर पंचायत के जलेबिया मोड़ पर कचरे के डब्बे में एक नवजात बच्ची मिली, जिसकी सूचना पर 112 के कर्मियों ने अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया. नवजात की स्थिति काफी चिंताजनक थी. अस्पताल में तैनात डाक्टर के काफी प्रयास के बाद नवजात की स्थिति में सुधार हुई. हेल्थ मैनेजर आतिफ अंसारी ने अपनी देखरेख में बच्ची का इलाज करवाया. यहां तक कि बच्ची के जन्म लेते ही दरिंदों ने उसे मरने के लिए कचरे के डब्बे में फेंक दिया. नवजात मिलने की सूचना पर आसपास के लोग अपनाने के लिए तैयार हो गये. सूचना पर पहुंची बाल संरक्षण एजेंसी को नवजात सौंप दिया गया. हथुआ अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि बच्ची को अपनाने के लिए अस्पताल के एक एएनएम कर्मी तैयार थी. लेकिन, कागजी प्रक्रिया होने के कारण बाल संरक्षण से आये कर्मी विजय कुमार, हथुआ थाने के सब इंस्पेक्टर जुली कुमारी आदि की निगरानी में बच्ची को संरक्षण में भेजा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version