Gopalganj News : अरार में बेकाबू ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, हालत गंभीर, एनएच-27 जाम

Gopalganj News : शहर के अरार मोड़ के पास गुरुवार को एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. इससे इलाके में अफरातफरी मच गयी.

By GURUDUTT NATH | April 17, 2025 9:56 PM
feature

गोपालगंज. शहर के अरार मोड़ के पास गुरुवार को एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. इससे इलाके में अफरातफरी मच गयी. हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

घटना के बाद लोगों में दिखा आक्रोश

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. गुस्साये लोगों ने एनएच-27 को जाम कर दिया और दोनों लेन से वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. लगभग एक घंटे तक सड़क जाम और हंगामे की स्थिति बनी रही. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की.

कई मीटर तक घसीटती रही बाइक

जानकारी के अनुसार, मांझा थाना क्षेत्र के बहोरा टोला निवासी जयनाथ साह अपनी पत्नी नीलू देवी के साथ बाइक से गोपालगंज आ रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे कई मीटर तक बाइक घसीटती चली गयी. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवार खुद को बचा नहीं सके. मौके पर पहुंची डायल-112 की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया और सड़क से जाम हटवाया. साथ ही, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया गया है. नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

ट्रैफिक नियंत्रण और गति सीमा जैसे सुरक्षा उपायों को लागू करने की मांग

वहीं, परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में लगातार हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि अरार मोड़ जैसे संवेदनशील स्थानों पर ट्रैफिक नियंत्रण और गति सीमा जैसे सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जाये ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों. इस हादसे ने एक बार फिर जिले की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version