Gopalganj News : सीवान से अमवा विजयीपुर लौट रही महिला की सड़क हादसे में गयी जान, बेटा घायल
Gopalganj News : नगर थाना क्षेत्र स्थित बंजारी बाइपास के पास एनएच-531 पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.
By GURUDUTT NATH | May 8, 2025 10:21 PM
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र स्थित बंजारी बाइपास के पास एनएच-531 पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका की पहचान अमवा विजयीपुर निवासी दहाड़ी महतो की पत्नी फुलगेनी देवी के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, फुलगेनी देवी अपने बेटे लडमन कुमार के साथ सीवान से अपने घर लौट रही थीं. इसी दौरान बंजारी बाइपास के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
बेटे की हालत चिंताजनक
इस हादसे में मौके पर ही फुलगेनी देवी की मौत हो गयी, जबकि उनका बेटा लडमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. हादसे की सूचना अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस और जख्मी युवक के परिजनों को दी.
परिजनों में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. नगर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि हादसे को लेकर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर, फुलगेनी देवी की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातम का माहौल है. परिजन गहरे सदमे में हैं और प्रशासन से दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें कि मंगलवार की रात में भी बसडीला के पास सड़क हादसा हुआ था, जिसमें बाबू विशुनपुर गांव के रहनेवाले एक ठेला चालक गुड्डू सहनी की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .