Gopalganj News : अभाविप ने केआर कॉलेज के प्राचार्य से सुविधा बहाल करने की मांग उठायी

Gopalganj News : अभाविप कमला राय इकाई अध्यक्ष विक्की कुशवाहा के नेतृत्व में कमला राय कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ एचके पांडेय से कॉलेज में सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की.

By GURUDUTT NATH | April 2, 2025 9:09 PM
feature

गोपालगंज. अभाविप कमला राय इकाई अध्यक्ष विक्की कुशवाहा के नेतृत्व में कमला राय कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ एचके पांडेय से कॉलेज में सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की. मांग पत्र देते हुए अभाविप ने कहा कि अपने स्थापना के समय से ही छात्रहित में कार्य करते आ रही है. कमला राय में पढ़ने के लिए 50 किमी दूर से विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं.

बस के अभाव में दूर से आने वाले छात्रों को होती है परेशानी

कॉलेज आने-जाने के लिए समय से बस की सुविधा नहीं है. इससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अपने माध्यम से डीटीओ से मिलकर सरकारी बस चलाने के लिए प्रयास हो. साथ ही कमला राय कॉलेज के दोनों संकायों में शुद्ध पेयजल के लिए आरओ लगाया जाये. बंद पड़े शौचालय को सफाई करा कर विद्यार्थियों के लिए खोला जाये. क्लास रूम में पंखे की रिपेयरिंग करायी जाये, जिससे आने वाले गर्मी में विद्यार्थियों को सुविधा मिल सके. अभाविप के मांग पत्र देने के बाद प्राचार्य द्वारा पंखा रिपेयरिंग, खराब पड़े बोर्ड को बनवाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया. और शौचालय की सफाई करायी गयी. बाकी मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. मांग पत्र सौंपने के दौरान कॉलेज उपाध्यक्ष अंजली गुप्ता, तेजस्वी कुशवाहा ,कोषाध्यक्ष संकेत कुमार, कॉलेज सह मंत्री अंजली कुमारी, कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य पूजा कुमारी, रौनक सिंह, प्रकाश कुमार, विवेक साह, निखिल तिवारी, प्रियम कुमारी सहित कॉलेज इकाई के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version