भोरे. गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र सिसई बाजार व आसपास के इलाके को बीएमपी, बीसेप की महिला कमांडो, दंगा निरोधक दस्ता के हवाले कर दिया गया है. गांवों में महिला कमांडो ने मोर्चा को संभाल लिया है. यहां आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
बाजार रहा बंद
रात की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त है. बाजार बंद रहा. दुकानों में घटना को लेकर दहशत साफ झलक रही है. मंगलवार की देर शाम सिसई में युवक कैफ खान की चाकू मारकर हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. हत्या की खबर फैलते ही सिसई बाजार में उग्र भीड़ ने आगजनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी. कई दुकानों को क्षति पहुंचायी गयी और दो बाइक, एक दुकान को जला दिया गया. साथ ही सिसई-भोरे मुख्य मार्ग पर आगजनी कर जाम कर दिया गया. पुलिस से भी झड़प हो गयी. हालात को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है.
आने-जाने वाले पर रखी जा रही पैनी नजर
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है. पूरे इलाके में कर्फ्यू जैसी स्थिति दिख रही. लोगों में दहशत कायम है. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा, लेकिन अधिकारियों ने संयम और सूझबूझ से काम लेते हुए हालात को संभाला. एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, एसडीओ अभिषेक चंदन, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष आरबी राय और अन्य अधिकारियों ने लगातार संवाद कर लोगों को समझाने का प्रयास किया. करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया गया और इलाके में शांति बहाल हो गयी. प्रशासन की तरफ से स्थिति को पूरी तरह से काबू में होने का दावा किया गया है.
देर रात पहुंचे सारण डीआइजी, प्रशासन ने संभाली कमान
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, गांव बना छावनी
मदरसा और संवेदनशील स्थानों पर विशेष सुरक्षा
पैठान टोला में स्थित मदरसा सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इन इलाकों में जाने वालों की पूरी जानकारी लेकर ही उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जा रही है.सिसई बाजार रहा बंद, रूट डायवर्ट
तनाव को देखते हुए सिसई बाजार को एहतियातन बंद रखा गया. केवल मेडिकल दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी. सुरक्षा कारणों से मुख्य सड़क का रूट कुछ समय के लिए डायवर्ट कर जैतपुरा होते हुए वाहनों को निकाला गया. बाद में स्थिति सामान्य होने पर मुख्य मार्ग को फिर से खोल दिया गया. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
घटनास्थल सील, खून के धब्बे और चाकू का कवर बरामद
शव पहुंचते ही मचा कोहराम, गुस्से में उफन उठा सिसई
परिजनों की हालत रो-रोकर हुई खराब
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर