गोपालगंज. शहर के साधु चौक से 18 मार्च को लापता हुआ छात्र अंश कुमार अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर से भाग कर वाराणसी पहुंच गया. पेट की आग को शांत करने के लिए पानी बेचकर पैसा कमाया. चार माह के बाद अंश को अपने घर की याद आने लगी, तो वह लौट रहा था.
भटक कर पहुंंच गया था मैरवा स्टेशन
भटक कर मैरवा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा. जहां उसे किसी ने जीआरपी को सौंपा. जीआरपी की सूचना पर नगर थाने की पुलिस उसे बरामद कर लायी. गुरुवार को उसे सीजेएम कोर्ट में छात्र का बयान कराया गया. बता दें कि नगर थाने में साधु चौक के विमल किशोर पांडेय ने 18 मार्च को अपने 13 वर्षीय पुत्र अंश कुमार के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस व परिवार के लोग उसकी तलाश में दर-दर की ठोकरे खा रहे थे. कहीं भी उसका कोई पता नहीं पा रहा था. इस बीच उसकी बरामदगी से परिजनों को उत्साह भर गया है. मां ने अपने बच्चे को देखा तो फफक पड़ी. उसे कलेजा से लगा लिया.
अंश ने कहा, सर हमारा पढ़ाई में नहीं लगा था मन
गुरुवार को 10:30 बजे पुलिस के सामने अंश ने कहा कि ज्ञान भारती स्कूल गोपालगंज में 6ठीकक्षा में पढ़ता था. पढ़ाई में मन नहीं लगता था. इसी कारण मुझे मां हमेशा डांटती रहती थी, तो घर से बाहर जाने का फैसला किया तथा दिनांक 18 मार्च को मैं बिना घरवालों को सूचित किये अपनी मर्जी से पैसा कमाने के लालच में आकर घर से शाम में निकल गया और सीवान से होते हुए बनारस गया और वहां पानी बेचकर पैसा कमाने लगा. अंश ने कहा कि अधिक पैसा कमाने के लिए बनारस में एक व्यक्ति से दोस्ती हो गयी, जिसको अच्छे से नहीं जानता. उसके साथ बरेली के किशनपाली में काम करने लगा. फिर वहां उसके साथ रहने लगा. फिर मुझे वहां मां एवं पिता की याद आने लगी तो वहां से अपने घर के लिए चल पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर