सिधवलिया/ विजयीपुर. अपनी सात दिवसीय मांगों के समर्थन में सिधवलिया प्रखंड की आशा ने पांच दिवसीय हड़ताल के तीसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान आशा ने अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित रखी.
छह माह से नहीं हुआ वेतन भुगतान
इस बाबत आशा संघ की प्रखंड अध्यक्ष शिवप्रिया देवी ने बताया कि सरकार द्वारा 2023 में ही आशा का मासिक मानदेय 1000 से बढ़ाकर 2500 करने संबंधी समझौता किया था, जिसका आदेश अभी तक निर्गत नहीं हुआ. वहीं पिछले छह माह से भुगतान भी नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि रिटायरमेंट की उम्र सीमा 65 वर्ष करने, 10 लाख का रिटायरमेंट पैकेज देने, केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सम्मिलित रूप से 21000 मासिक मानदेय करने संबंधित सात मांगों के समर्थन में आशा पांच दिवसीय हड़ताल पर हैं. इसी के तहत गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि इस आशय की प्रतिलिपि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनौवर आलम को दी गयी है. प्रदर्शन करने वाली आशा में मीरा देवी, हलीमा खातून, मंटू देवी, संगीता देवी, मालती देवी सहित प्रखंड की अन्य आशा थीं.
विजयीपुर में भी आशा की हड़ताल जारी
विजयीपुर प्रखंड में आशा और आशा फैसिलिटेटर की राज्यव्यापी पांच दिवसीय हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. आशा ने मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष सीता देवी ने किया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सरकार मांगों की अनदेखी कर रही है, जबकि आशा की सभी मांगें जायज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर