गोपालगंज. शहर के सदर अस्पताल रोड स्थित एक मकान की छत पर सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की स्थिति देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह करीब पांच से सात दिन पुराना है. मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
शव की नहीं हो सकी
शिनाख्त
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की टीम के साथ नगर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव की पहचान होने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि यह पता चल सके कि मृतक किस रास्ते से वहां पहुंचा और उसके साथ कोई और था या नहीं.
कई एंगल से पुलिस कर रही जांच
स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान की छत पर जाने के लिए रास्ता खुला है और कोई भी व्यक्ति आसानी से ऊपर जा सकता है. यह बात पुलिस जांच को और जटिल बना रही है, क्योंकि कई कोणों से पड़ताल करनी पड़ रही है. नगर थाना क्षेत्र में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी थावे रोड स्थित एक अर्धनिर्मित मकान की छत से शव बरामद किया गया था, जिसकी गुत्थी भी कई दिनों बाद सुलझी थी. ऐसे में दोबारा छत से शव मिलना चिंता का विषय है. फिलहाल पुलिस हर संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है, ताकि मौत के पीछे की सच्चाई सामने आ सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है