Gopalganj News : देवापुर में वेल्डिंग वर्कशॉप संचालक का गंडक नदी में मिला शव, हत्या की आशंका

Gopalganj News : बरौली. गोपालगंज के देवापुर गांव में शनिवार को वेल्डिंग वर्कशॉप संचालक का गंडक नदी से शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने अपराधियों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है.

By GURUDUTT NATH | May 10, 2025 9:58 PM
an image

बरौली. गोपालगंज के देवापुर गांव में शनिवार को वेल्डिंग वर्कशॉप संचालक का गंडक नदी से शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने अपराधियों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है.

घटनास्थल से मृतक की बाइक, चप्पल और मोबाइल बरामद

घटना बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव की है. मृतक की पहचान 23 वर्षीय रवीश कुमार पटेल के रूप में हुई है, जो परमेश्वर पटेल का बेटा था. पुलिस को घटनास्थल से मृतक की बाइक, चप्पल और बाइक की डिक्की से मोबाइल फोन मिला है, जिसके आधार पर जांच चल रही है.

वर्कशॉप से नहीं लौटा था घर

परिजनों के मुताबिक, रवीश शुक्रवार की रात रोज की तरह अपनी वर्कशॉप से घर लौट रहा था. देर रात तक जब वह नहीं लौटा, तो परिजन परेशान हो उठे. परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला, तो रवीश के पिता ने बरौली थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर छानबीन शुरू की और गंडक नदी के किनारे जांच तेज कर दी.

पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

शनिवार की सुबह देवापुर में गंडक नदी के किनारे रवीश की बाइक बरामद की गयी. बाइक की डिक्की से उसका मोबाइल फोन और पास में उसकी चप्पल भी मिली, जिससे परिजनों की आशंका और गहरी हो गयी. इसके बाद पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाये हैं और मामले की गहराई से जांच कर रही है. फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है, लेकिन परिजन इसे पूर्व नियोजित साजिश बता रहे हैं. इस घटना से गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

रवीश की मौत से सदमे में परिजन, सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ायी चिंता

मृत रवीश कुमार पटेल की वेल्डिंग की दुकान मिर्जापुर मोड़ पर थी. शुक्रवार रात 10 बजे तक उसकी कोई खबर नहीं मिली, तो थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गयी. इसके बाद भी परिजन पूरी रात उसकी खोज में जुटे रहे. लेकिन शनिवार सुबह उसका शव गंडक नदी के किनारे बरामद हुआ. इस बीच रवीश के फेसबुक अकाउंट से किये गये कुछ पोस्ट ने मामले को और उलझा दिया है. शुक्रवार को उसके अकाउंट से कई भावनात्मक पोस्ट शेयर किये गये, जिनमें लिखा गया था कि आज उसका आखिरी दिन है और उसे अफसोस है कि वह अपनी मां के दूध का कर्ज नहीं चुका पाया. साथ ही, उसने अपने बैंक खाता और एलआइसी पॉलिसी की जानकारियां भी सार्वजनिक की थीं. अगर फेसबुक अकाउंट हैक नहीं हुआ है, तो यह मामला आत्महत्या की ओर इशारा करता है. बताया जा रहा है कि रवीश पर काफी कर्ज था और वह लंबे समय से डिप्रेशन में भी था.

पुलिस कर रही इन बिंदुओं पर जांच

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version