Gopalganj News : अमीन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का होगा सत्यापन, तीन सदस्यीय जांच दल गठित

Gopalganj News : संविदा के आधार पर नियोजित किये जाने वाले 13 अमीन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 13 जून 2025 को कलेक्ट्रेट स्थित कौशल विकास केंद्र में किया जायेगा.

By GURUDUTT NATH | June 4, 2025 9:12 PM
an image

गोपालगंज. संविदा के आधार पर नियोजित किये जाने वाले 13 अमीन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 13 जून 2025 को कलेक्ट्रेट स्थित कौशल विकास केंद्र में किया जायेगा. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला पदाधिकारी (डीएम) पवन कुमार सिन्हा को भेजी गयी है.

जांच दल में जिला पंचायत राज पदाधिकारी शामिल

विभाग के निर्देशानुसार डीएम ने प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है. जांच दल में जिला पंचायत राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, सहायक प्रशासी पदाधिकारी अब्दुल मन्नान अंसारी एवं जिला स्थापना शाखा के लिपिक विजय राम को नामित किया गया है. उक्त पदाधिकारी अभ्यर्थियों के शैक्षणिक एवं तकनीकी प्रमाण पत्रों की विधिवत जांच करेंगे.

सत्यापन की तिथि और स्थान

इन दस्तावेजों की होगी जांच

जांच टीम के द्वारा अभ्यर्थियों के सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की जायेगी. जांच में उन्हें प्रमाण पत्रों की मूल के साथ छायाप्रति भी लाना आवश्यक है. इतना ही नहीं, तीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो भी लाना अनिवार्य है. इसमें पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मैट्रिक, इंटर एवं अमानत के प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, सभी प्रमाण पत्र सही होने तथा भविष्य में कोई त्रुटि पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से नियोजन समाप्त कर दिये जाने एवं विधि सम्मत कार्रवाई किये जाने का शपथ पत्र, विवाह में दहेज न लेने- देने से संबंधित शपथ पत्र, न्यायालय में किसी प्रकार का मुकदमा लंबित नहीं रहने का शपथ पत्र, प्रमाण पत्र फर्जी नहीं होने से संबंधित शपथ पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, पूर्व में नियोजित या पदस्थापित कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित सभी कागजात को लेकर निर्धारित समय व तिथि को अमीन पद के अभ्यर्थियों को जांच दल के समक्ष प्रस्तुत होने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है, ताकि अमीन पद के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की सत्यापन करते हुए उन्हें अमीन पद पर नियोजित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version