Gopalganj News : लोगों को छकाने लगे बादल, किसान बेसब्री से कर रहे बारिश का इंतजार

Gopalganj News : मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. मंगलवार को तेज धूप ने फिर लोगों को पसीना-पसीना कर दिया. अभी दो दिन ऐसे ही हालात बने रहने का अनुमान है.

By GURUDUTT NATH | July 22, 2025 10:40 PM
an image

गोपालगंज. मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. मंगलवार को तेज धूप ने फिर लोगों को पसीना-पसीना कर दिया. अभी दो दिन ऐसे ही हालात बने रहने का अनुमान है. रात के तापमान ने लोगों के टेंशन को बढ़ा दिया है. खेतों में धान के पौधे जल रहे हैं. किसानों की रात की नींद हराम हो गयी है.

मौसम का पूर्वानुमान हो रहा फेल

मौसम विज्ञानियों का पूर्वानुमान भी फेल होता नजर आ रहा है. मौसम विभाग का दावा था कि मंगलवार से पूरे सप्ताह कुछ इलाके में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हो सकती है. उसके उल्टे माॅनसूनी बादलों को पुरवा हवा उड़ाकर ले जा रही है, जिससे मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को परेशान किया. धूप ऐसी कि पांच मिनट में लोगों को बेचैन कर रहा है. पंखा, कूलर के बंद होने के साथ उमस से व्याकुल हो रहे हैं. पसीना रात में भी सूखने का नाम नहीं ले रहा. तपन ने 45 डिग्री जैसा एहसास कराया. लोगों की रात की नींद छिन गयी है. लोगों में टेंशन बढ़ जा रहा है.

बारिश नहीं होने से अकाल का छाया साया

सावन में बारिश नहीं होने से जिले के किसानों का अकाल का साया मंडरा रहा है. जून में 172.80 मिमी बारिश के सापेक्ष महज 62.14 एमएम बारिश हुई. जबकि जुलाई में 314.10 एमएम सामान्य बारिश के बदले 22 जुलाई तक 53.11 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. इसमें बैकुंठपुर में 101 एमएम, तो विजयीपुर में महज 30 एमएम बारिश हुई है, जो अकाल का संकेत दे रही है.

सावन में 38 वर्षों बाद पहुंचा 30 डिग्री न्यूनतम तापमान

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रात का पारा सावन के महीने में 38 वर्षों के बाद 30 डिग्री को पारा कर 30.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रविवार को बारिश की वजह से तापमान गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस हो गया था. पूरे दिन तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने परेशान किया. न्यूनतम आर्द्रता भी 65 प्रतिशत पर रही. इस वजह से धूप की तपन तेज थी. पुरवा हवा 11:5 किमी की रफ्तार से चली.

शुक्रवार से माॅनसून के सक्रिय होने के आसार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version