Gopalganj News : सीओ और राजस्व कर्मी ने फर्जी तरीके से की थी गंडक नहर की जमीन की जमाबंदी
Gopalganj News : राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन की फर्जी जमाबंदी करा लेने में प्रशासन की ओर से एक्शन होने के बाद प्रभात खबर के एक और खुलासे को प्रशासन की जांच में मुहर लगी है.
By GURUDUTT NATH | April 11, 2025 10:42 PM
गोपालगंज. राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन की फर्जी जमाबंदी करा लेने में प्रशासन की ओर से एक्शन होने के बाद प्रभात खबर के एक और खुलासे को प्रशासन की जांच में मुहर लगी है. गंडक नहर की जमीन की खरीदने व बेचने के मामले में डीएम प्रशांत कुमार सीएच के आदेश पर गठित एडीएम आशीष कुमार सिन्हा की जांच टीम ने महीनों कागजात को खंगालने के बाद प्रभात खबर के समाचार पर मुहर लगा दी है.
डीएम को सौंपी गयी रिपोर्ट
रजिस्ट्री को रद्द कराने का हो चुका था आदेश
गंडक नहर की जमीन की रजिस्ट्री की बात जब सामने आयी, तो तिवारी मटिहनियां के अमित कुमार उर्फ विजय ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कोर्ट में परिवाद दायर किया था. 20 फरवरी 2023 से लेकर 21 अप्रैल 2023 तक अलग-अलग तिथियों में इसकी सुनवाई हुई. इसमें कुचायकोट के सीओ व गंडक नहर विभाग के अभियंताओं की मौजूदगी में जमीन को गंडक नहर का माना गया और उस पर अवैध कब्जे को हटाने का आदेश दिया. साथ ही रजिस्ट्री के निबंधन को रद्द कराने का आदेश दिया गया था. उस आदेश की प्रति सीओ कुचायकोट को भी भेजी गयी थी. इसके बाद इस जमीन की जमाबंदी किये जाने की पुष्टि हुई है.
प्रभात खबर ने किया था मामले को उजागर
गंडक नहर की जमीन का जमाबंदी कायम होने के बाद अब उस पर कब्जा किया जा रहा था. प्रभात खबर ने छह मार्च को इस फ्रॉड को उजागर किया था. उसके बाद डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .