गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग सतर्क है. चुनाव में अधिक से अधिक लोगों का वोट कास्ट हो इसके लिए ही उपाय किये जा रहे हैं. आप भी अब एसडीओ ऑफिस आकर सीख लीजिए कि इवीएम से कैसे वोट डाले जायेंगे.
चुनाव आयोग के निर्देश पर हुआ डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन
चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में इवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का उद्घाटन किया. यह पहल जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को नयी ऊर्जा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश, एसडीओ अनिल कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे.
लोकतंत्र की सफलता मतदाता की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर
डीएम ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता मतदाता की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है. इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर मतदाताओं में विश्वास एवं पारदर्शिता बढ़ाने का माध्यम है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधान के आलोक में दोनों अनुमंडल कार्यालय गोपालगंज एवं हथुआ में इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर की स्थापना मतदाता जागरूकता के लिए की गयी है. उन्होंने बताया कि यह सेंटर निर्वाचन की घोषणा तक क्रियाशील रहेगा. इस दौरान कोई भी आम मतदाता इवीएम की प्रक्रिया और कार्यशैली से अवगत होने के लिए भ्रमण कर न सिर्फ मशीनों से अवगत हो सकेंगे, बल्कि मॉक पोल कर निर्वाचन की विश्वसनीयता और पारदर्शिता से आश्वस्त होंगे.
डेमोंस्ट्रेशन सेंटर की प्रमुख विशेषताएं
– इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन
-मतदाता के प्रश्नों का समाधान एवं जानकारी प्रदान करना
अनुमंडल कार्यालय पर सिखायी जायेगी वोट की प्रक्रिया
मतदाताओं को वोट के प्रति दक्ष बनाने का लक्ष्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर