Gopalganj News : थावे महोत्सव को लेकर हुई जिलास्तरीय प्रतियोगिता, कबड्डी और वॉलीबॉल में सदर अनुमंडल का जलवा

Gopalganj News : थावे महोत्सव को लेकर शुक्रवार को मिंज स्टेडियम में जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By GURUDUTT NATH | April 4, 2025 9:47 PM
feature

गोपालगंज. थावे महोत्सव को लेकर शुक्रवार को मिंज स्टेडियम में जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल का उद्घाटन वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, सहायक निदेशक,अल्पसंख्यक कल्याण सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अब्दुल रशीद अंसारी, कला संस्कृति एवं युवा पदाधिकारी चंद्रमौली कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह प्रखंड अल्पसंख्यक पदाधिकारी सम्राट शिरोमणि एवं महिला हेल्पलाइन से नाजिया परवीन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

64 चयनित प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल विधाओं में हिस्सा लिया

मिंज स्टेडियम में एथलेटिक्स अंडर-14/17 बालक/बालिका एवं कबड्डी अंडर-14/17 बालक का आयोजन किया गया. वहीं गोपालगंज क्लब में वॉलीबॉल अंडर-14/17 बालक आयोजित हुआ. आंबेडकर भवन में वाद- विवाद, निबंध लेखन, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इसमें हथुआ अनुमंडल से 100 एवं गोपालगंज अनुमंडल से 64 चयनित प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल विधाओं में हिस्सा लिया. मौके पर शारीरिक शिक्षक राजीव सिंह, रमण कुमार, मुरलीधर प्रसाद राय, अंजनी सिंह,अशोक सिंह, इसरार आलम,बसंत कुमार ,आदर्श कुमार पूरी, हेमंत मिश्रा,पंकज मिश्रा माधो ठाकुर,अंकित कुमार राय आदि मौजूद रहे.

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दम

एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग अंडर -14 में अभिषेक कुशवाहा ने प्रथम, अतुल कुमार ने द्वितीय एवं हरिओम कुमार ने तृतीय, 100मीटर दौड़ बालिका वर्ग अंडर -14 में शिक्षा शर्मा ने प्रथम, शिल्पी कुमारी ने द्वितीय एवं गुड़िया कुमारी ने तृतीय, 200 मीटर दौड़ बालक अंडर -14 वर्ग में सुमित कुमार ने प्रथम एवं मो. आसिफ़ ने द्वितीय, 200 मीटर दौड़ बालिका अंडर -14 में प्रियंका कुमारी ने प्रथम, रानी कुमारी ने द्वितीय एवं आंचल कुमारी ने तृतीय, 100मीटरमीटर दौड़ बालक वर्ग अंडर -17 में मोहन केवट प्रथम एवं सुजीत कुमार ने द्वितीय, 100 मीटर बालिका वर्ग अंडर -17 में मुस्कान कुमारी प्रथम एवं अमृता कुमारी द्वितीय, 200मीटरमीटर बालक अंडर -17 वर्ग में सुमित कुमार ने प्रथम, नीलेश कुमार ने द्वितीय एवं करण कुमार ने तृतीय, 200 मीटर बालिका अंडर -17 वर्ग में सायरा खातून ने प्रथम, स्वीटी कुमारी ने द्वितीय एवं अंशु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वॉलीबॉल बालक अंडर -14/17 दोनों ही वर्ग में गोपालगंज अनुमंडल की टीम विजेता हुई. कबड्डी बालक अंडर -14/17 में दोनों वर्ग में गोपालगंज अनुमंडल की टीम विजेता बनी.

वाद-विवाद में ब्यूटी कुमारी, तो निबंध लेखन में मो. शमीम अव्वल

वाद-विवाद बालिका अंडर -17 वर्ग में ब्यूटी कुमारी गोंड ने प्रथम एवं अनुजा कुमारी ने द्वितीय, निबंध लेखन बालक अंडर -14 में मो. शमीम ने प्रथम, बालिका अंडर -14 में आयुषी कुमारी ने प्रथम एवं अलका कुमारी ने द्वितीय, बालक अंडर -17 में अभिजीत कुमार ने प्रथम, बालिका अंडर -17 में खुशी कुमारी गोंड ने प्रथम एवं मुस्कान शर्मा ने द्वितीय, रंगोली अंडर -14 बालिका में अर्चिता शुक्ला, रानी कुमारी, वर्तिका कुमारी ने प्रथम स्थान एवं रानी कुमारी, ज्योति कुमारी, रोशनी कुमारी ने द्वितीय, रंगोली बालिका अंडर -17 में साक्षी कुमारी, खुशी कुमारी ने प्रथम एवं नेहा कुमारी, गुड़िया कुमारी ने द्वितीय, मेहंदी अंडर -14 बालिका में अंजुम खातून ने प्रथम एवं अन्नू कुमारी ने द्वितीय, बालिका अंडर -17 में आकृति कुमारी ने प्रथम एवं निशा कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version