Gopalganj News : विकास की योजनाओं को समय पर पूरा करना प्राथमिकता : डीएम
Gopalganj News : डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
By GURUDUTT NATH | June 23, 2025 10:22 PM
गोपालगंज. डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की प्रगति, राजस्व वसूली, अधिप्राप्ति लक्ष्य और अन्य प्रशासनिक कार्यों की सघन समीक्षा की गयी.
भू-अर्जन से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश
सख्त लहजे में पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास की योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए तेजी से धरातल पर उतारने के लिए भू-अर्जन से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. गोपालगंज बाइपास, कटेया बाइपास और बैरिया बाइपास के लिए भू अर्जन कार्य में तेजी लाने पर बल दिया गया. चौर और कृषि विकास के तहत किसानों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित योजनाओं को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाये.
खनन विभाग लक्ष्य से भटका
बाजारों में लगातार हो बटखरों की जांच
शहर में सफाई को तत्काल पूरा कराएं
विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही गंभीर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .