गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर मुहल्ले में 15 मई की रात एक शॉपिंग मॉल के बाहर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना के पीछे जमीन विवाद और सुपारी किलिंग की साजिश सामने आयी है.
तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से एक कट्टा और एक गोली के साथ मोबाइल भी बरामद किया गया है. सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. उसी रंजिश में एक भाई ने अपने ही सगे भाई की हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी थी.
सभी आरोपित कोर्ट में किये गये पेश
गिरफ्तार आरोपितों में शमीम आलम, मुराद अली, राजिक हसन उर्फ गुड्डू, गुलाब हुसैन ये सभी मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा और प्रताप हुसैन गांव के निवासी हैं. इसके अलावा थावे थाना क्षेत्र के उदन्तराय के बगरा गांव निवासी अभिषेक कुमार और अनुज पांडेय को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये सभी आरोपितों को शनिवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
गुरुवार की रात फायरिंग से फैल गयी थी दहशत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर