लोगों में गुस्सा
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि पुल का निर्माण महज दस वर्ष पूर्व ही हुआ था, इसके बावजूद वर्तमान स्थिति निर्माण की गुणवत्ता और जिम्मेदार एजेंसियों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है. इस संबंध में पुल निर्माण निगम और पथ निर्माण विभाग की भूमिका को लेकर लोगों में रोष है. इसी मार्ग पर विशुनपुर गांव के पास बाइपास सड़क पर बना एक बड़ा गड्ढा भी दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है. इस स्थान से होकर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, लेकिन अब तक कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जनहित में त्वरित कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि दोनों ही इन मामलों में डीएम से त्वरित संज्ञान लेकर स्थायी समाधान की अपेक्षा कर रहे हैं. पुल और सड़क की मरम्मत में देरी से न केवल यातायात बाधित होगा बल्कि बड़ी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं.
हम पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं जिला बीस सूत्री के सदस्य पंकज सिंह राणा ने दोनों मामलों को गंभीर मानते हुए जिला प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो जनता के सहयोग से सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 16 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट