Gopalganj News : सावन की दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर की सुख-समृद्धि की कामना
Gopalganj News : सावन की दूसरी सोमवारी पर शहर से लेकर गांव तक लोग महादेव के भक्ति में लीन हो गये. शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
By GURUDUTT NATH | July 21, 2025 10:32 PM
गोपालगंज. सावन की दूसरी सोमवारी पर शहर से लेकर गांव तक लोग महादेव के भक्ति में लीन हो गये. शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, सोमवार को मंदिरों के पट के खुलने के साथ ही भक्तों की जुबां पर हर हर महादेव और भोले बाबा का जयकारा तथा हाथों में गंगा जल, बेलपत्र, भांग, धतूरे का फूल लेकर श्रद्धालु शिवालयों की ओर चल पड़े.
शिवालयों के पास मेले का बना नजारा
शहरी इलाके में शिवालयों के आसपास मेले का नजारा बन गया था. श्रद्धालुओं के हर हर महादेव तथा ओम नमः शिवाय के जय घोष ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया, शहर के जनता सिनेमा रोड में स्थित बालखंडेश्वर महादेव का कपाट खुलने के साथ ही जलाभिषेक के लिए सुबह पांच बजे से भक्तों की भीड़ देखी गयी, तो जादोपुर रोड में स्थित शिव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का कतार लगी रही. हर-हर महादेव के नारों से पूरा इलाका गूंजता रहा.
जलाभिषेक के लिए लगी रही श्रद्धालुओं की कतार
उसी तरह पुलिस लाइन, अफसर कॉलोनी स्थित चंद्रमौलिश्वर महादेव, थावे रोड स्थित हलखोरी साह के तालाब के पास ऐतिहासिक शिव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा. बंजारी, बसडीला, मशान थाना में महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए कतार दिखी. इस दौरान भक्तों को कोई कष्ट न हो, इसका भरपूर ध्यान रखा गया. लाइन रुकने पर दूसरी लाइन की व्यवस्था कर दी जा रही थी. मंदिर में प्रवेश करने पर महिलाओं की लाइन अलग कर दी जा रही थी. शिवभक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, भांग व गाय के दूध से शिवलिंग को जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव की नारे से गूंज उठा. वहीं जिले के अन्य शिवालयों में भी शिवभक्तों की भीड़ लगी रही. सभी शिवालयों में सोमवार के दिन जलाभिषेक का कार्यक्रम चलता रहा.
भोरे के प्रमुख मंदिरों पर मेला जैसा रहा दृश्य
शक्ति का अनुष्ठान कर महादेव की नगरी रवाना हुए कांवरिये
मांझा के शिवालयों में उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .