गोपालगंज. गंडक नदी की बाढ़ से जिले को बचाने के लिए डीएम पवन कुमार सिन्हा हाइअलर्ट मोड में दिखे. अधिकारियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारियों और संवेदनशील बांधों को परखने रविवार को तटबंध पर पहुंचे. सत्तरघाट, बीएसएफ जमींदारी बांध, पंखा बैकुंठपुर, सल्लेपुर, टंडसपुर डुमरिया घाट का निरीक्षण किया गया.
नदी के मिजाज को समझा
कड़ी धूप की परवाह किये बिना 148 किमी बांध पर जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों के साथ बांध की स्थिति व नदी के मिजाज को समझा. अब तक नदी किस स्वभाव में रही है. उसे समझने के बाद बाढ़ प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारी के साथ की. प्वाइंट 80 से प्वाइंट 120, डुमरिया से सरफरा बाजार तक निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा जंगल और झाड़ की सफाई नहीं होने पर कड़ी फटकार लगाते हुए सहायक अभियंता विकास कुमार को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी प्रकार की सफाई पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. बाढ़ के दौरान किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. लापरवाही पर इंजीनियरों को चेताया कि कार्रवाई करने में देरी नहीं होगा.
बांध पर सीपेज को चिह्नित कर मरम्मत कार्य को पूरा कराएं
नेपाल में होने वाली बारिश पर विशेष नजर रखने की सलाह
निरीक्षण के पश्चात डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने कार्य दायित्वों के प्रति हाइअलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया. मानसून के पहले आने की संभावनाओं को देखते हुए सभी तैयारियों को पूरा करा ले. नेपाल में होने वाली बारिश पर विशेष नजर रखने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण जल निस्सरण प्रमोद कुमार, अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमोद कुमार, संबंधित कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर