gopalganj news : शहर को स्वच्छ बनाने के लिए ईमानदारी से करनी होगी पहल

gopalganj news : प्रतिमाह 20 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी मुख्य सड़कों से लेकर गली-मुहल्लों तक कचरे का ढेर, नगर परिषद से कभी नहीं हो सका ईमानदार प्रयास, कदम-कदम पर करप्शन रहा हावी, आम लोगों का सहयोग भी लेने में सफल नहीं रहा नगर परिषद, अब भी किया जाये सार्थक प्रयास

By SHAILESH KUMAR | March 22, 2025 9:13 PM
an image

गोपालगंज. यह चौंकाने वाला तथ्य है कि गोपालगंज शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिमाह करीब 20 लाख रुपये खर्च किया जाता है. अपने शहर में नेशनल स्वच्छता के सर्वे के लिए टीम मौजूद है. केंद्रीय शहरी मंत्रालय की टीम अपने लोकेशन के आधार पर सर्वे कर रही है. जबकि, प्रभात खबर की टीम ने भी शहर को स्वच्छ व स्मार्ट सीटी बनाने के प्रति लोगों की भावनाओं को टटोला, तो लोगों में गुस्सा दिखा.

न जनता जागी न जनप्रतिनिधि हुए सजग

आम लोगों से नहीं जुड़ पाया स्वच्छता अभियान

एक नजर में नगर पर्षद की सफाई व्यवस्था

घरों की संख्या : 38 हजार

ट्रिपर : 14

सेक्शन कम जेटिंग मशीन : 01

प्रभात खबर की अपील

शहर को स्वच्छ रखने में हर नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आइए मिलकर अपने शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाएं, गंदगी न फैलाएं और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएं. स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का वक्त है. आपका छोटा-सा प्रयास शहर को स्मार्ट बना सकता है.

शहर को स्वच्छ बनाने में आप भी बनें जिम्मेदार नागरिक

– कचरे को कूड़ेदान में ही डालें, इधर-उधर न फेंकें- गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करें- नालियों में पॉलीथिन, थर्मोकोल व कचरा न फेंकें- घर से झोला लेकर ही बाजार जाएं, पॉलीथिन का करें त्याग- कचरे को जलाने के बजाय रिसाइकल करने का प्रयास करें

सार्वजनिक स्थानों की देखभाल में करें सहयोग

– सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं.

– अपने आसपास के इलाके को साफ रखें.- स्वच्छता के महत्व के बारे में दूसरों को जागरूक करें.

– पानी का दुरुपयोग न करें.

– पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें.

स्वच्छता को अपनाएं

– स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं.

– स्वच्छता से हमारे शहर की सुंदरता बढ़ती है.

– स्वच्छता से पर्यावरण की रक्षा होती है.

स्मार्ट सिटीज मिशन का उद्देश्य

दो टाइम हो रही शहर की सफाई : नप

राहुलधर दुबे, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद

आज से दिन में भी कूड़ा लेने जायेगा वाहन : चेयरमैन

सुबह-शाम शहर की सफाई व कचरे का उठाव हो रहा. दुकानों को कई लोग 10 बजे खोलते हैं और दुकान के कचरे को निकालकर सड़क पर फेंक रहे. अब दिन के 10 बजे के बाद भी नगर परिषद की कचरा उठाव गाड़ी शहर में दो मजदूरों के साथ जायेगी. दुकानदारों से अपील है कि वे अपनी दुकान में कचरा जमा करने के लिए डिब्बा रखें.हरेंद्र चौधरी, चेयरमैन, नगर परिषद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version