Gopalganj News : इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि की रफ्तार धीमी
Gopalganj News : जिले के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ के छात्र-छात्राओं के वार्षिक मूल्यांकन / परीक्षा 2024-25 के मूल्यांकन के बाद अंकों की प्रविष्टि इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने की रफ्तार धीमी है.
By GURUDUTT NATH | April 2, 2025 8:57 PM
गोपालगंज. जिले के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ के छात्र-छात्राओं के वार्षिक मूल्यांकन / परीक्षा 2024-25 के मूल्यांकन के बाद अंकों की प्रविष्टि इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने की रफ्तार धीमी है. वहीं, अंकों की प्रविष्टि का काम पांच अप्रैल तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है. इधर, नेटवर्क की समस्या और समय पर इ-शिक्षाकोष पोर्टल के काम नहीं करने से प्रधानाध्यापक परेशान हैं. तरह-तरह की समस्या उनके सामने आ रही है. इस वजह अंकों की प्रविष्टि पोर्टल पर करने का काम रफ्तार नहीं पकड़ रहा.
10 से 20 मार्च तक हुई थी कक्षा एक से आठ तक की परीक्षा
उल्लेखनीय है कि जिले के 1775 प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं तक की पढ़ाई करने वाले छात्र- छात्राओं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 10 से 20 मार्च के बीच हुई थी. कक्षा एक तथा दो के छात्र- छात्राओं के लिए मौखिक परीक्षा ली गयी थी. वहीं कक्षा तीन से आठवीं तक के छात्रों की लिखित परीक्षा हुई. परीक्षा बीतते ही उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया गया. 26 मार्च तक कॉपियों की जांच का काम पूरा किया गया. वहीं, 29 मार्च को रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया गया. इसके बाद राज्यशिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् के निदेशक ने पांच अप्रैल तक अंकों की प्रविष्टि इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. निदेशक का पत्र जारी होने के बाद प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ ने समय पर काम पूरा करने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापकों को दिया है. लेकिन, अंकों की प्रविष्टि इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करने की रफ्तार नहीं बढ़ पा रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .