Gopalganj News : ऑनलाइन चिकित्सा एवं परामर्श देने में लापरवाही बरतने पर 324 डॉक्टरों से मांगा गया स्पष्टीकरण
Gopalganj News : बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के अंतर्गत भव्या पोर्टल पर मरीजों के इलाज और चिकित्सकों की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर लापरवाही सामने आयी है.
By GURUDUTT NATH | June 1, 2025 9:36 PM
गोपालगंज. बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के अंतर्गत भव्या पोर्टल पर मरीजों के इलाज और चिकित्सकों की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर लापरवाही सामने आयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निरीक्षण में यह पाया गया कि एक से 18 मई तक राज्यभर के 324 चिकित्सकों ने केवल एक या दो दिन ही पोर्टल पर मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया. इसमें गोपालगंज जिले के 12 चिकित्सक भी शामिल हैं.
सीएस ने 12 चिकित्सकों को जारी किया शो-कॉज नोटिस
विभाग कर रहा मामले की जांच
क्या है भव्या ऐप
इन चिकित्सकों पर गिर सकती है गाज
मांगा गया है स्पष्टीकरण : सीएस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .