Gopalganj News : उद्योगपति रामाश्रय सिंह हत्याकांड में सुनवाई हुई पूरी, आज आयेगा फैसला

Gopalganj News : चर्चित उद्योगपति रामाश्रय सिंह हत्याकांड में शुक्रवार को प्रधान जिला जज गुरविंदर सिंह मल्होत्रा की कोर्ट से फैसला आना है.

By GURUDUTT NATH | April 10, 2025 7:48 PM
feature

गोपालगंज. चर्चित उद्योगपति रामाश्रय सिंह हत्याकांड में शुक्रवार को प्रधान जिला जज गुरविंदर सिंह मल्होत्रा की कोर्ट से फैसला आना है. इस कांड की सुनवाई पूरी हो चुकी है. इस हाइ प्रोफाइल केस पर जिले के लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. वहीं पटना हाइकोर्ट की भी नजर है.

हाइकोर्ट के आदेश पर चल रहा था स्पीडी ट्रायल

हाइकोर्ट के आदेश पर स्पीडी ट्रायल चल रहा था. रामाश्रय हत्याकांड में इंसाफ के लिए भोरे में सत्याग्रह आंदोलन भी पीड़ित पक्षों की ओर से किया जा चुका है. रालोसपा के प्रमुख उपेंद्र सिंह कुशवाहा व नेता प्रतिपक्ष रहे तेजस्वी यादव को आकर सत्याग्रह को खत्म कराना पड़ा था. उसके बाद पुलिस एक्शन में आयी और कांड में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गयी. कांड में मृतक के भाई हरिनारायण सिंह ने नामजद अभियुक्त बनाया था. हाइकोर्ट तक दोनों पक्षों के लोग गये. हाइकोर्ट के आदेश पर खुद प्रधान जिला जज कांड में सुनवाई कर रहे हैं. बचाव पक्ष के अधिवक्ता मोहनीश शाही ने कहा कि कोर्ट के फैसले का इंतजार है. कोर्ट को बेगुनाह होने का पर्याप्त साक्ष्य दिया गया है. वहीं अभियोजन की ओर से भी ठोस सबूत दिये गये हैं. कोर्ट के फैसले को लेकर दोनों पक्ष के लोगों के लिए रात काफी भारी रही है.

हरियाणा के पानीपत से पकड़ा गया था विवेक सिंह

एसटीएफ ने सात अगस्त 2022 को विवेक सिंह को हरियाणा के पानीपत से अरेस्ट किया था. उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. एसटीएफ की टीम के साथ-साथ गोपालगंज पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी. हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया गया था.

13 जून 2019 को गोली मारकर हुई थी हत्या

दुबई के उद्योगपति रामाश्रय सिंह को 13 जून 2019 को भोरे के खजुरहां में उनके ही निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले को लेकर उनके बड़े भाई हरि नारायण सिंह ने भोरे थाने में कांड दर्ज कराया गया था. इस मामले में प्रखंड प्रमुख रही स्व कलावती देवी के भाई बृजकिशोर खा उर्फ बुच्ची खा अरुण कुमार मिश्रा, संजय मिश्रा, विवेक सिंह, अवधेश गोंड, प्रभुनाथ, विशाल सिंह, शंभु व टाइगर समेत नौ लोगों की ट्रायल पूरा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version