सिधवलिया. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेकनवास गांव के नजदीक महम्मदपुर-छपरा पथ पर हाइवा की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा तब हुआ, जब दोनों तिलक समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थे.
सारण जिले का निवासी था मृतक
मृत युवक सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के सतन राम का पुत्र कन्हैया कुमार था. वहीं घायल युवक हरिशंकर राम का पुत्र मुन्नू कुमार है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों युवक बुधवार को बाइक पर सवार होकर तिलक समारोह में शामिल होने गये थे. वहां से देर रात एक बजे के करीब वापस घर जा रहे थे. इस दौरान टेकनवास गांव के समीप जैसे ही पहुंचे कि हाइवा ने उन्हें ठोकर मार दी. ठोकर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. जल्द ही कन्हैया कुमार की मौत हो गयी. हादसे की सूचना पाकर महम्मदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायल मुन्नू को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया तथा कन्हैया कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
हादसे से युवकों के परिजनों में मचा कोहराम
हादसे की सूचना जैसे ही कन्हैया व मुन्नू के परिजनों को मिली, कोहराम मच गया. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक कन्हैया कुमार के परिजन सदर अस्पताल गोपालगंज में दहाड़ मार कर रो-रहे थे. आसपास के लोग उन्हें ढांढस बंधा रहे थे. लेकिन, उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. उधर, हादसे में मुन्नू कुमार की गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर