Gopalganj News : नदी पर पुल बन जाने से सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद हो जाने का मुद्दा जिला बीस सूत्री की बैठक में गरमाया
Gopalganj News : गोपालगंज. जिलास्तरीय बीस सूत्री की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में राज्य के गन्ना उद्योग विभाग सह प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन पासवान की अध्यक्षता में हुई.
By GURUDUTT NATH | May 14, 2025 9:41 PM
गोपालगंज. जिलास्तरीय बीस सूत्री की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में राज्य के गन्ना उद्योग विभाग सह प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन पासवान की अध्यक्षता में हुई. जिला 20 सूत्री समिति की बैठक में उपस्थित होने वाले सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देने के पश्चात डीएम के संबोधन से बैठक की कार्रवाई प्रारंभ की गयी.
कमेटी से पुन: जांच कराने का निर्देश
बैठक की कार्रवाई के अनुपालन से सभी को अवगत कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन पर समीक्षा की गयी. सदस्यों द्वारा पूर्व के अनुपालन की असंतुष्टि पर अध्यक्ष के निर्देश पर कमेटी से पुनः जांच कराने के निर्देश दिये गये. बीस सूत्री उपाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही द्वारा बेतिया-गोपालगंज बाइपास मार्ग पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए राहगीरों की सुविधाओं के लिए त्वरित कार्रवाई कराने के निर्देश दिये. वहीं गोपालगंज-बेतिया को जोड़ने वाली सड़क में बरई पट्टी बिशुनपुर की तरफ जाने वाली सड़क के समीप नदी पर पुल बन जाने से सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद होने के संबंध में आदित्य शंकर शाही द्वारा ध्यान आकृष्ट करते हुए उक्त स्थान पर कलवर्ट बनाने का अनुरोध किया गया था. जनहित के मामले में आग्रह किया गया कि कमेटी बनाकर जांच कर इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं.
स्कूलों की अंकेक्षण रिपोर्ट मंत्री ने की तलब
राजेंद्र नगर में छतों से गुजरने वाले तार को हटाने का आदेश
सरकार के निर्देशों का अक्षरश: पालन करें अफसर
प्रशासन की ओर से माननीयों का किया गया स्वागत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .