Gopalganj News : राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर 25 मई को पटना में प्रजापति हुंकार रैली करेगा कुम्हार समाज

Gopalganj News : बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति द्वारा आगामी 25 मई को पटना स्थित मिलर हाइस्कूल मैदान में ‘प्रजापति हुंकार रैली’ का आयोजन किया जायेगा.

By GURUDUTT NATH | May 11, 2025 7:42 PM
an image

गोपालगंज. बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति द्वारा आगामी 25 मई को पटना स्थित मिलर हाइस्कूल मैदान में ‘प्रजापति हुंकार रैली’ का आयोजन किया जायेगा.

पांच जिलों के संगठन पदाधिकारी बैठक में हुए शामिल

इस रैली की तैयारी को लेकर रविवार को गोपालगंज शहर के प्रताप मैरेज हॉल में पांच जिलों की साझा समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें छपरा, सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी और बेतिया जिलों के संगठन पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद कुमार उर्फ पिंटू गुरुजी ने कहा कि प्रजापति समाज अब चुप नहीं बैठेगा.

उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रजापति समाज को एससी-एसटी वर्ग में शामिल किया जाये, माटी कला बोर्ड का गठन किया जाये तथा राजनीतिक हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाये. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इन मांगों की अनदेखी की, तो “आर-पार की लड़ाई ” लड़ी जायेगी. जिला सचिव सुनील कुमार ने जानकारी दी कि गोपालगंज से बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोग इस रैली में भाग लेंगे और समाज की एकता व अधिकारों की आवाज बुलंद करेंगे.

गोपालगंज जिला महिला इकाई का भी हुआ गठन

कार्यक्रम के दौरान गोपालगंज जिला महिला इकाई का भी गठन किया गया, जिससे रैली में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके. इस मौके पर पूर्व प्रदेश महामंत्री चंद्रभूषण पंडित, सिवान के अध्यक्ष लक्ष्मण पंडित, सिवान के सचिव सुनील कुमार पंडित, गोपालगंज के अध्यक्ष ओमप्रकाश पंडित, सचिव सुनील कुमार, प्रदेश महिला संयोजक शिवरानी देवी एवं गोपालगंज उपाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version