Gopalganj News : कुचायकोट में भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन को बेचा, कायम करा ली जमाबंदी
Gopalganj News : राजेंद्र नगर बस स्टैंड की सरकारी जमीन को खरीद कर उसका जमाबंदी करा लेने का मामला सामने आ चुका है.
By GURUDUTT NATH | July 23, 2025 9:21 PM
गोपालगंज. राजेंद्र नगर बस स्टैंड की सरकारी जमीन को खरीद कर उसका जमाबंदी करा लेने का मामला सामने आ चुका है. कुचायकोट अंचल के तिवारी मटिहनिया में गंडक नहर की जमीन की जमाबंदी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि यह ताजा मामला कुचायकोट अंचल के सलेहपुर का सामने आया है, जहां गैर मजरूआ मालिक जमीन को भू-माफियाओं ने बेच दिया और खरीद लिया गया.
माफियाओं के राडार पर सरकारी जमीन
हैरत की बात यह है कि 10 वर्षों के बाद सेटिंग कर उस जमीन की जमाबंदी भी करा ली गयी. सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री और जमाबंदी कराने में कुछ सरकारी अधिकारियों व भू-माफियाओं की बड़ी सेटिंग सामने आयी है. माफियाओं के राडार पर सरकारी जमीन है. जानकार सूत्रों ने बताया कि सलेहपुर के खाता संख्या 17, खेसरा संख्या 398 के रकबा 75 डिसमिल जमीन, जिसकी आज कीमत एक करोड़ से अधिक है, पर भू-माफियाओं ने अब कब्जा कर लिया है. अब दाखिल-खारिज की चर्चा गांवों में हो रही है. प्रभात खबर की टीम जब इसकी तह तक पहुंची तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये.
महज तीन लाख रुपये में जमीन की हुई रजिस्ट्री
भू-माफियाओं के प्रभाव में कर्मचारी व सीआइ ने की रिपोर्ट
फर्जीवाड़े की होगी जांच, दोषियों पर की जायेगी कार्रवाई : डीएम
डीएम पवन कुमार सिन्हा से कुचायकोट के सलेहपुर में सरकारी जमीन की फर्जी जमाबंदी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि इसकी तत्काल जांच करायी जायेगी. जांच में यदि सत्य पाया गया, तो दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .