Gopalganj News : मिंज स्टेडियम के पास बदमाशों ने युवक को चाकू घोंपा, मेडिकल कॉलेज रेफर
Gopalganj News : नगर थाना क्षेत्र के मिंज स्टेडियम स्थित एलआइसी कार्यालय के पास बुधवार की आधी रात में बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
By GURUDUTT NATH | June 5, 2025 10:16 PM
गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के मिंज स्टेडियम स्थित एलआइसी कार्यालय के पास बुधवार की आधी रात में बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता रामचंद्र प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है.
घात लगाये बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार, विशाल कुमार किसी कार्य से आंबेडकर चौक की ओर जा रहा था. इसी दौरान एलआइसी ऑफिस के समीप घात लगाये अज्ञात बदमाशों ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर चाकू से कमर के नीचे और दोनों पैर पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
कमर के नीचे और दोनों पैरों पर चाकू का घाव
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि युवक नशे की हालत में था और उसकी कमर के नीचे और दोनों पैरों पर चाकू का घाव है. पुलिस की एक टीम घायल युवक का बयान को दर्ज करने के लिए निकल रही है. फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .