विजयीपुर. अपने ससुर के साथ देवर की शादी के लिए कपड़ा खरीदने गयी बहू प्रेमी संग फरार हो गयी. इस मामले में ससुर ने बहू अन्नू देवी के खिलाफ थाने में सोने का गहना, कपड़ा तथा 50000 रुपये नगद लेकर प्रेमी संग फरार होने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. ससुर ने कहा है कि उनके छोटे बेटे की शादी 14 मई को तय है. उसकी शादी में कपड़े तथा चढ़ावा के गहने खरीदने देवरिया गये थे. कपड़ा, गहना तथा पैसे दुकान पर उसके पास रखकर अन्य सामग्री खरीदने बाजार में यह कह कर गये कि तुम रुकना थोड़ी देर में हम बाजार कर आ रहे हैं. इसी बीच मौका पाकर उनकी बहू प्रेमी संग फरार हो गयी. साथ में गहने, कपड़े तथा 50000 नकद लेती गयी. फरार बहू दो बच्चों की मां है, जो दोनों को छोड़कर प्रेमी संग भाग गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें