गोपालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीवान के जसौली में 20 जून को आयोजित होनेवाली जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए एनडीए के नेताओं ने गोपालगंज में सोमवार को बड़ी बैठक की.
बैठक में जदयू के संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंगल पांडेय रहे शामिल
जिला मुख्यालय के एक होटल में आयोजित इस बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, राज्यसभा सांसद मनन मिश्र, सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के अलावा सभी दलों के जिलाध्यक्ष समेत प्रखंडों के पदाधिकारी शामिल हुए.
कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री की जनसभा में लेकर जाने के लिए रणनीति बनी
बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गिरि की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में गोपालगंज से एक लाख की संख्या में कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री की जनसभा में लेकर जाने के लिए रणनीति बनी. सुबह के 8:30 बजे तक एक-एक बूथ से एक बस रवाना कर दी जायेगी, ताकि निर्धारित समय पर सभी कार्यकर्ता जनसभा स्थल पर पहुंच सके. बैठक में जेडीयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही और हम पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने भी अपने-अपने कार्यकर्ताओं को लेकर बड़ी संख्या में शामिल होने की बात कही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 जून को सीवान के जसौली में होनेवाली जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए एनडीए नेताओं ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. जिला मुख्यालय स्थित एक मैरेज हॉल में आयोजित इस बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मंत्री जनक राम, राज्यसभा सांसद मनन मिश्र, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन सहित सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए.
प्रत्येक बूथ से एक बस खुलेगी
बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गिरि की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय किया गया कि गोपालगंज से एक लाख कार्यकर्ताओं को जनसभा में शामिल किया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक बूथ से एक बस सुबह 8:30 बजे तक रवाना की जायेगी ताकि समय पर सभी कार्यकर्ता सभा स्थल पहुंच सकें. जेडीयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही और हम पार्टी जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने भी अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. बैठक में जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति तय की गयी और सभी दलों ने एकजुट होकर प्रयास करने का संकल्प लिया. बैठक को विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, सदर विधायक कुसुम देवी, बरौली विधायक रामप्रवेश राय, एमएलसी राजीव कुमार उर्फ गप्पू आदि ने संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के एक मंच पर होनेवाले कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से शामिल होने की अपील की.
आनेवाले पांच साल बिहार के लिए स्वर्णिम काल : संजय झा
गोपालगंज में एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि सबको याद रखना चाहिए कि नीतीश कुमार को 2005 में कैसा बिहार मिला था. बिजली, कानून व्यवस्था और आधारभूत ढांचे की क्या स्थिति थी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की राह पर ला खड़ा किया है. आने वाले पांच साल बिहार के लिए स्वर्णिम काल साबित होंगे. इस दौरान राज्य में कल-कारखाने और उद्योग स्थापित किये जायेंगे, जिससे लोगों को बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने दावा किया कि बिहार देश के टॉप टेन राज्यों में शामिल होगा. उन्होंने सीवान में 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब मुंबई के ताज होटल पर हमला हुआ था, तब 160 से ज्यादा लोग मारे गये, लेकिन देश कोई ठोस जवाब नहीं दे सका. पहली बार ऐसा हुआ कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर बदला लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया है कि भारत बदल चुका है, अब आतंकवाद और उसे समर्थन देने वालों को एक जैसा जवाब मिलेगा. आज पूरी दुनिया भारत की शक्ति को पहचान रही है.
लालू राज में सीवान व गोपालगंज में डर से नहीं निकलते थे लोग : ललन सिंह
गोपालगंज में एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. सीवान और गोपालगंज जैसे जिलों में दहशत का माहौल था, लोग घरों से निकलने से डरते थे. सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थीं. उन्होंने कहा कि आज बिहार बदल चुका है. कानून का राज स्थापित हो चुका है और विकास हर क्षेत्र में दिख रहा है. ललन सिंह ने दावा किया कि अब अगर कोई राइफल की नोक भी निकालने की कोशिश करता है, तो उसे कानून के शिकंजे में जाना पड़ता है. उन्होंने इस बदलाव का श्रेय एनडीए सरकार को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर