gopalganj news : प्रभात इंपैक्ट : एनएचएआइ ने करायी एनएच-531 की मरम्मत, सुगम हुई यात्रा

gopalganj news : प्रभात खबर में समस्या छपते ही डीएम ने लिया संज्ञान, राहगीरों को मिली राहत, बारिश के बाद धंस गया था गोपालगंज-पटना नेशनल हाइवे, हादसे का बना था खतरा, 'प्रभात खबर' की सक्रिय पत्रकारिता और जनहित की पहल की लोगों ने की खुले दिल से सराहना

By SHAILESH KUMAR | April 19, 2025 8:00 PM
feature

गोपालगंज. ””प्रभात खबर”” में प्रमुखता से प्रकाशित समाचार का प्रभाव एक बार फिर देखने को मिला. गोपालगंज-पटना को जोड़नेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-531 की धंसी हुई सड़क की शनिवार को त्वरित मरम्मत करायी गयी. समाचार प्रकाशित होने के बाद डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने संज्ञान लेते हुए एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को 24 घंटे के भीतर मरम्मत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश के बाद सदर प्रखंड के तकिया याकूब के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज के समीप धंसी हुई सड़क की मरम्मत शुरू की गयी. मौके पर जेसीबी, डंपर और अन्य भारी मशीनें लगाकर सड़क को तत्काल दुरुस्त किया गया. मरम्मत कार्य में प्रशासन और एनएचएआइ की त्वरित कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह डीएम के ओएसडी शशि प्रकाश राय ने बताया कि लगातार बारिश के कारण तकिया याकूब के पास एनएच-531 के एक हिस्से में धंसाव हो गया था. सूचना मिलते ही डीएम ने गंभीरता से मामले को लिया और एनएचएआइ के अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजा गया. पीआइयू छपरा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजू कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त भाग का मरम्मत कार्य मिशन मोड में किया गया और शनिवार को ही कार्य पूर्ण कर लिया गया. उन्होंने कहा कि सड़क धंसने की मुख्य वजह भारी बारिश थी, जिससे मिट्टी कटाव हुआ और सड़क का एक हिस्सा बैठ गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version