गोपालगंज. ””प्रभात खबर”” में प्रमुखता से प्रकाशित समाचार का प्रभाव एक बार फिर देखने को मिला. गोपालगंज-पटना को जोड़नेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-531 की धंसी हुई सड़क की शनिवार को त्वरित मरम्मत करायी गयी. समाचार प्रकाशित होने के बाद डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने संज्ञान लेते हुए एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को 24 घंटे के भीतर मरम्मत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश के बाद सदर प्रखंड के तकिया याकूब के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज के समीप धंसी हुई सड़क की मरम्मत शुरू की गयी. मौके पर जेसीबी, डंपर और अन्य भारी मशीनें लगाकर सड़क को तत्काल दुरुस्त किया गया. मरम्मत कार्य में प्रशासन और एनएचएआइ की त्वरित कार्रवाई की लोगों ने सराहना की है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह डीएम के ओएसडी शशि प्रकाश राय ने बताया कि लगातार बारिश के कारण तकिया याकूब के पास एनएच-531 के एक हिस्से में धंसाव हो गया था. सूचना मिलते ही डीएम ने गंभीरता से मामले को लिया और एनएचएआइ के अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजा गया. पीआइयू छपरा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजू कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त भाग का मरम्मत कार्य मिशन मोड में किया गया और शनिवार को ही कार्य पूर्ण कर लिया गया. उन्होंने कहा कि सड़क धंसने की मुख्य वजह भारी बारिश थी, जिससे मिट्टी कटाव हुआ और सड़क का एक हिस्सा बैठ गया.
संबंधित खबर
और खबरें