Gopalganj News : सलेमपट्टी गांव में लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, सीवान का बदमाश धराया

Gopalganj News : उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी गांव में वर्ष 2023 में हुए लूटकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है.

By GURUDUTT NATH | May 13, 2025 10:12 PM
an image

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी गांव में वर्ष 2023 में हुए लूटकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुवल गांव निवासी शहजाद उर्फ झींगन को गिरफ्तार किया है, जो कुख्यात बदमाश गाजी नट का पुत्र है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लूटे गये चांदी के जेवरात भी बरामद किये हैं.

22 जुलाई 2023 की रात हुई थी लूट की घटना

यह लूट की घटना 22 जुलाई 2023 की रात को घटी थी, जब बदमाशों ने सलेमपट्टी गांव निवासी रामनारायण प्रसाद के घर पर धावा बोला. रामनारायण प्रसाद घर के बाहर शेड में सो रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें कब्जे में लेकर घर का दरवाजा खुलवाया. इसके बाद उनकी पत्नी, बहू और नाती को चाकू व अन्य हथियारों के बल पर बंधक बना लिया गया. बदमाशों ने घर में रखे दो जोड़ी कान की बाली, सोने की दो अंगूठी, तीन जोड़ी पायल, तीन मंगलसूत्र, नाक कील, छह हजार नकद, एक एंड्रॉयड मोबाइल और एक सादा मोबाइल लूट लिया था.

लूटकांड में शामिल तीन बदमाश पहले से देवरिया जेल में हैं बंद

घटना के बाद पीड़ित ने उचकागांव थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर छानबीन तेज कर दी. मंगलवार को हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि शहजाद की गिरफ्तारी तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर की गयी. पूछताछ में उसने अपने अपराध को स्वीकार किया और एक जोड़ी चांदी का पायल व तीन चांदी की अंगूठी बरामद करायी. एसडीपीओ ने यह भी बताया कि लूटकांड में शामिल अशरफ नट, रिंकू नट और भूवर नट पहले से ही देवरिया जेल में बंद हैं, जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. गिरफ्तार आरोपित को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version