पंचदेवरी. कटेया थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई सिर्फ प्राथमिकी तक ही सिमट कर रह जा रही है. मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार में चोरों ने फिर एक मोबाइल दुकान को निशाना बना दिया. शटर का ताला तोड़कर 25 हजार नकद समेत करीब छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस पिकेट से कुछ ही दूरी पर चोरों ने बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़ित व्यवसायी ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. बताया जाता है कि पंचदेवरी निवासी सोनू गुप्ता की इसी बाजार में मोबाइल की दुकान है. सोनू मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों के थोक विक्रेता भी हैं. मंगलवार की रात शटर का ताला तोड़कर चोर दुकान में घुस गये. 46 मोबाइल, लेजर कटर, मोबाइल फोल्डर, बेसवुफर व काउंटर में रखे गये 25 हजार रुपये समेत करीब छह लाख की संपत्ति ले उड़े.
सभी कीमती मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामान मिले गायब
सोनू बुधवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा हुआ देख उनके होश उड़ गये. दुकान में रखे गये सभी कीमती मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब थे. चोरी की सूचना पर वहां बाजार के व्यवसायियों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पंचदेवरी पिकेट प्रभारी राजेश राय ने मामले की जांच की. पीड़ित व्यवसायी सोनू गुप्ता द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
एक महीने के अंदर ही बाजार में हुईं चोरी की तीन घटनाएं
मामले की चल रही जांच : थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है