Gopalganj News : हर व्यक्ति को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : मंगल पांडेय

Gopalganj News : हर व्यक्ति को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जिले के कुचायकोट प्रखंड के राजापुर में नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहीं.

By GURUDUTT NATH | May 18, 2025 8:53 PM
an image

गोपालगंज. हर व्यक्ति को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जिले के कुचायकोट प्रखंड के राजापुर में नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहीं.

जगह-जगह पर खोले जा रहे स्वास्थ्य केंद्र

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों के घर तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो. इसी के तहत जगह-जगह पर स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं. पुराने जर्जर भवन के जगह नये भवन का निर्माण कराया जा रहा है. पहले यहां के लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाना पड़ता था. लेकिन अब गांव में यह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खुल जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. यह नया केंद्र न केवल प्राथमिक इलाज की सुविधा देगा बल्कि टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, आवश्यक दवाएं, जांच, और आपात प्राथमिक सहायता जैसी सेवाएं भी उपलब्ध करायेगा. उन्होंने कहा कि पहले यहां के लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए 10-15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी, लेकिन अब यह सुविधा घर के पास ही मिल सकेगी.

स्वास्थ्य सेवा को सशक्त करने की दिशा में बड़ी पहल

आधुनिक सुविधाओं से लैस है एपीएचसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version