Gopalganj News : गंडक नदी में बढ़ते-घटते जल स्तर से भसहीं के किनारे हो रहा कटाव, लोगों में दहशत
Gopalganj News : नेपाल में रुक-रुक कर हो रही बारिश से गंडक नदी का जल स्तर घट- बढ़ रहा है. इसको लेकर दियारा इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.
By GURUDUTT NATH | July 11, 2025 9:19 PM
सासामुसा. नेपाल में रुक-रुक कर हो रही बारिश से गंडक नदी का जल स्तर घट-बढ़ रहा है. इसको लेकर दियारा इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, भसहीं के समीप अप एरिया में गंडक नदी में कटाव शुरू हो गया. पार्कुपाइन को भी कटाव से क्षति पहुंचा है. अहिरौलीदान- विशुनपुर बांध के भीतर नदी की साइड में कटाव हो रहा है.
पार्कुपाइन व बेडवार पर बढ़ा खतरा
ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि पार्कुपाइन व बेडवार पर खतरा बढ़ गया है. दियारे के लोगों का मानना है कि नदी का रुख पल-पल बदलता रहता है. नदी का जल स्तर जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे दियारे के लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. वहीं जल संसाधन विभाग की ओर से अहिरौली दान से लेकर बिसुनपुर बांध तक निगरानी का दावा किया जा रहा है.
विभाग की टीम मुस्तैद
कार्यपालक अभियंता पवन कुमार, सहायक अभियंता एकता कुमारी, कनीय अभियंता राकेश कुमार, झा शिव कुमार सहित विभाग की टीम मुस्तैद है. फिलहाल बांध पर कोई खतरा नहीं है. मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि देर शाम को खुद हम देखकर आये हैं. कोई खतरे की बात नहीं है. उधर विशंभरपुर में खतरे के निशान से नदी 60 सेमी नीचे बह रही थी. जबकि 1.25 लाख क्यूसेक पानी बैकुंठपुर के इलाके में पहुंचते ही खतरे के निशान पर नदी पहुंच गयी. शुक्रवार की शाम को नदी का डिस्चार्ज घटकर 63200 क्यूसेक पर पहुंच गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .