गोपालगंज. अपने शहर को स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना से ड्रेनेज बनाकर जलजमाव से स्थायी मुक्ति दिलाने का निर्णय बिहार सरकार ने लिया है. शहर में 70 किमी की परिधि में आरसीसी नाला ड्रेनेज बनाने के लिए कैबिनेट की ओर से 61.70 करोड़ की स्वीकृति दे दी गयी है.
बुडको करेगा एजेंसी का चयन
बुडको के द्वारा इस योजना को पूरा कराने के लिए एजेंसी का चयन कर अगले एक माह में काम को शुरू कराया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से नगर परिषद की ओर से मांग की गयी थी.
नप के चेयरमैन ने की थी बड़े नालों के निर्माण की मांग
नगर परिषद के चेयरमैन हरेंद्र चौधरी ने शहर के जलजमाव के स्थायी निदान के लिए बड़े नालों के निर्माण की मांग की थी. उसे गंभीरता से लेते हुए सीएम ने शहर में जल की निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज योजना के तहत 61.70 करोड़ की स्वीकृति दिलायी है. अब शहर में लगभग 70 किमी नाले 3-2 मीटर चौड़ा बनेगा. नालों के बन जाने से पूरे शहर से जलजमाव की समस्याओं का निदान होगा. शहर में ड्रेनेज सिस्टम नहीं रहने के कारण प्रमुख सड़कें भी नाले में तब्दील हो जा रही थीं. नगर परिषद की ओर से अब इसके निर्माण होने जल-जमाव से मुक्ति मिलने की दावा किया जा रहा है.
बगैर बारिश के नालियां फुल, सड़कों पर बहता रहता है पानी
शहर में जादोपुर रोड में जिला परिषद के आगे से केनारा बैंक तक नाला का पानी सड़क पर जमा हो जा रहा है. कॉलोनियों तथा मुख्य मार्गों पर नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण पानी व कीचड़ से पटी नालियों से निकल कर पानी सड़क पर बहता रहा है. ऐसे में राहगीरों को गंदे पानी के बीच से निकलना पड़ता है. इससे एक ओर से लोग परेशान होते हैं, वहीं दूसरी ओर से सडक़ खराब होने के कारण परिषद को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है.
चेयरमैन ने दिया सीएम को दिया धन्यवाद
नप के चेयरमैन हरेंद्र चौधरी ने मुख्यमंत्री को इस स्वीकृति के लिए बधाई दी है. उनके इस निर्णय से शहर को स्वच्छ बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण पहल होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर