Gopalganj News : विकास, रफीक और टाइगर के विवाद में हुई थी सिकंदर गोंड की हत्या, एसपी ने किया खुलासा

Gopalganj News : मुजहां गांव में सिकंदर गोंड की चाकू मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल छह नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने खुलासा किया है.

By GURUDUTT NATH | April 21, 2025 9:35 PM
feature

कटेया. मुजहां गांव में सिकंदर गोंड की चाकू मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल छह नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने खुलासा किया है. सिकंदर गोंड की हत्या और उसके भाई धर्मेंद्र गोंड को चाकू मारकर जख्मी करने की वजह मामूली बात को लेकर विवाद निकली. इस युवक की हत्या की गयी, उसका किसी से कोई विवाद ही नहीं था. पुलिस के अनुसार जिस रात हत्या हुई, उस दिन 18 अप्रैल को झल्लू अंसारी के यहां गेहूं की दवनी हो रही थी.

भोज खाकर लौट रहे थे दोनों

विकास यादव थ्रेसर लेकर पहुंचा था, जहां झल्लू की का मदद करने रफीक अंसारी, राजा हुसैन उर्फ टाइगर आये थे. ट्रैक्टर एवं थ्रेसर की स्पीड बढ़ाने को लेकर विकास यादव और टाइगर के बीच विवाद हो गया. इस दौरान रफीक अंसारी के द्वारा विकास यादव को एक लात मार दिया गया. इस बीच कहासुनी व गाली-गलौज हुई, लेकिन वहां मामला शांत हो गया. उसी दिन रात्रि 9:45 बजे लक्ष्मण गोंड के घर के पास रोड पर टर्निंग के पास धर्मेंद्र गोंड और उसके सिकंदर गोंड के साथ भोज खाकर जा रहे थे. इसी दौरान हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

लाठी-डंडे से हमला कर चाकू मारा

सिकंदर गोंड के परिजनों का कहना है कि नूरजहां खातून, शहाबु अंसारी, इंतज अंसारी, अजमुल्ला खातून, शंभू अंसारी, नुरेदा खातून, अरबाज, रबड़ी खातून, सलमान अंसारी, राजा हुसैन उर्फ टाइगर, रहमत अंसारी, रफीक अंसारी, अमीद अंसारी, फूल मोहम्मद अंसारी सभी लोग जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए. लाठी, डंडा, चाकू, हरवे, हथियार के साथ हमला कर दिया. सिकंदर गोंड की मौके पर मौत हो गयी, जबकि धर्मेंद्र गोंड का अभी भी गोरखपुर में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने इनको भेजा जेल

पुलिस ने जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है उनमें मुख्य अभियुक्त राजा हुसैन उर्फ टाइगर के अलावा मोलाजीम अंसारी उर्फ़ भोला अंसारी के पुत्र रफीक अंसारी, इशा मियां के पुत्र शंभु अंसारी, शंभु अंसारी के पुत्र इन्ताज अंसारी, सबिबुल्न्लाह अंसारी के पुत्र सलमान उर्फ समीर अंसारी, इनकी पत्नी अजमुतुल्लाह खातून शामिल हैं. हत्याकांड में आठ अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए परिजन पुलिस पर लगातार दबाव बनाये हुए हैं.

एसआइटी कर रही है रेड

एसपी अवधेश दीक्षित की ओर से एसआइटी गठित की गयी है. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में एसआइटी फरार अभियुक्तों की तलाश में कार्रवाई करने में जुटी है. कटेया के अलावा यूपी और अभियुक्तों के सगे-संबंधियों व रिश्तेदारों के यहां रेड कर रही है. कटेया थाने की पुलिस ने सिकंदर गोंड की हत्या में 14 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें तीन महिलाएं और 11 पुरुष अभियुक्त शामिल हैं, पुलिस की कार्रवाई चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version