Gopalganj News : तेज आंधी और बारिश ने फसलों को पहुंचाया नुकसान, गिरे पेड़, प्रशासन अलर्ट
Gopalganj News : रविवार को एक बार फिर से आंधी-पानी ने फसलों पर कहर बरपाया. 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ भी गिरे. वहीं जिले के अधिकतर इलाके में बारिश हुई, जिससे खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा.
By GURUDUTT NATH | April 13, 2025 10:08 PM
गोपालगंज. रविवार को एक बार फिर से आंधी-पानी ने फसलों पर कहर बरपाया. 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ भी गिरे. वहीं जिले के अधिकतर इलाके में बारिश हुई, जिससे खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा. वहीं तेज हवाओं साथ बिजली भी कड़क रही थी. वज्रपात के डर से लोग बारिश के दौरान घरों में दुबके रहे. मौसम विभाग ने आगे भी आंधी-पानी तथा वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.
सुबह से उमड़ने लगे थे बादल
सुबह 11 बजे से ही बजे आसमान में घटाएं उमड़ने लगीं. 11:45 तक आसमान काले बादलों से घिर गये और हवा चलनी शुरू हो गयी. दोपहर 12:00 बजे तक हवाओं ने तेज आंधी का रूप ले लिया. इसके बाद 12:30 से बारिश शुरू हो गयी. तेज हवा और बारिश के साथ बिजली भी कड़क रही थी. लोग वज्रपात के डर से घरों से नहीं निकले. सड़कों पर चल रहे लोग भी जहां- तहां रुक कर वज्रपात से बचने का प्रयास किया. अब मौसम विभाग ने आगे भी तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की है कि आंधी-पानी में घरों से न निकलें.
गेहूं समेत अन्य रबी फसलों को नुकसान
आंधी-बारिश के दौरान बिजली की आपूर्ति रही बाधित
रविवार को आयी तेज आंंधी और बारिेश के दौरान बिजली की सप्लाइ काे बंद कर दिया गया. जिले के कुछ इलाकों में लगभग तीन घंटे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही. गोपालगंज सबडिवीजन के कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अंजुम ने बताया कि एहतियातन बिजली की सप्लाइ को बंद किया गया. आंधी और बारिश के दौरान ट्रांसफॉर्मर या पोल की क्षति की जांच भी करायी जा रही हैै.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .