गोपालगंज. अप्रैल माह में ही सूरज आग बरसाने लगा है. इस कारण से रविवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. गोपालगंज समेत पूरे उत्तर बिहार में पछुआ हवा इतनी तेज रही कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके. बहुत जरूरी होने के बाद ही लोग घरों से बाहर निकले. गर्म हवा के कारण लोगों में बेचैनी दिख रही है. अक्तूबर से अब तक बारिश नहीं होने और मौसम के शुष्क रहने के कारण तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
दोपहर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा
दोपहर में शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. पंखा भी गरम हवा देने लगा. एसी जिनके घरों में है, उनको राहत रही. बाकी लोग गर्मी के थपेड़े को झेल रहे. अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के अनुसार, अब गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सोमवार से बादलों की आवाजाही के आसार है. जबकि पश्चिमी विक्षोभ अगर कमजोर नहीं पड़ा, तो गुरुवार को हल्की बारिश भी हो सकती है. इस सप्ताह के अंत तक तापमान के 39 डिग्री के नीचे पारा बने रहने की संभावना है. इस कारण से चिलचिलाती धूप और झुलसा देने वाली गर्मी से सामना हो रहा है.
अप्रैल में रहेगी ज्यादा गर्मी
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय की मानें, तो न्यूनतम तापमान में अब बढ़ोतरी होनी शुरू होगी. रविवार को तापमान 39.2 डिग्री के पार पहुंच जायेगा. वहीं रात में न्यूनतम तापमान 24 घंटे में रात का पारा 2.5 डिग्री बढ़ कर 23.8 डिग्री पर पहुंच गया. आर्द्रता 27 प्रतिशत, तो पछुआ हवा 10.4 किमी की रफ्तार से चलती रही. अगले सप्ताह में बादलों की आवाजाही के बीच तापमान 25 से 38 डिग्री के बीच रह सकता है.
तेज धूप से चकराया सिर, बढ़ी घबराहट
जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
गर्मी में यह रखें ख्याल
-जब भी बाहर धूप में जाएं, यथासंभव हल्के रंग के, ढीले-ढाले एवं सूती कपड़े पहनें. धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें. गमछे या टोपी से अपने सिर को ढकें और हमेशा जूता या चप्पल पहनें.
– घर में बने पेय पदार्थ जैसे- लस्सी, नमक-चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम का पन्ना आदि का नियमित सेवन करें.
– जानवरों को छांव में रखें एवं उन्हें भी खूब पानी पीने को दें.
-अगर तबीयत ठीक न लगे या चक्कर आये, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
लू लगने पर क्या करें
-लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें. अगर उनके शरीर पर तंग कपड़े हों, तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें.
-उसके शरीर के तापमान को कम करने के लिए कूलर, पंखे आदि का प्रयोग करें.
– लू लगे व्यक्ति की हालत में यदि एक घंटे तक सुधार न हो, तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं.
क्या न करें
-जहां तक संभव हो, कड़ी धूप में बाहर न निकलें.
-चाय, कॉफी जैसे गर्म पेय तथा जर्दा, तंबाकू आदि मादक पदार्थों का सेवन कम से कम करें अथवा न करें.
– यदि व्यक्ति गर्मी या लू के कारण उल्टियां करें या बेहोश हों तो उसे कुछ भी खाने-पीने को नहीं दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gopalganj News : थावे में खेत की मेड़ तोड़ने से मना करने पर हुआ था हिंसक संघर्ष, घायल पुजारी की मौत से लोगों में रोष
Gopalganj News : बारिश थमने के बाद भी बैकुंठपुर में खतरे के निशान के करीब पहुंची गंडक नदी
अंतिम सोमवारी पर औघड़दानी शिव का हुआ भव्य महाशृंगार, उमड़े हजारों श्रद्धालु
शिवस्थान मंदिर में अंतिम सोमवारी को चढ़ाया गया महाभोग प्रसाद, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर