Gopalganj News : श्रीमद्भागवत कथा के दौरान निकाली गयी शिव-पार्वती विवाह की झांकी, तो भावविह्वल हुए लोग
Gopalganj News : स्थानीय प्रखंड के कांधगोपी निवासी भाजपा नेता सुनील सिंह कुशवाहा के आवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन श्रीशिव-पार्वती विवाह कथा व विवाह झांकी की प्रस्तुति की गयी, जिसको देखकर श्रद्धालु भावविह्वल हो उठे.
By GURUDUTT NATH | April 2, 2025 9:26 PM
हथुआ. स्थानीय प्रखंड के कांधगोपी निवासी भाजपा नेता सुनील सिंह कुशवाहा के आवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन श्रीशिव-पार्वती विवाह कथा व विवाह झांकी की प्रस्तुति की गयी, जिसको देखकर श्रद्धालु भावविह्वल हो उठे. सबकी आंखें सजल हो उठीं. मौके पर प्रसिद्ध कथावाचक डॉ रामाशंकर नाथ दास जी महाराज ने कहा कि भगवान शिव जी देवों के देव हैं. औघड़दानी हैं. भगवान से जो भी व्यक्ति जो कुछ भी मांगता है, भगवान उसे जरूर देते हैं. सबको यह प्रतीक्षा थी कि भगवान शिवजी की शादी जरूर दिखे, तभी तो भगवान की शादी में इतने बाराती शामिल हुए थे.
अद्भुत शोभा को देखकर आसमान से देवता भी कर रहे थे पुष्पवर्षा
महाराज जी ने कहा कि भगवान शिव की जब बारात जा रही थी तब समूचे ब्रह्मांड के भूत, प्रेत, सर्प, बिच्छू आदि शामिल हो गये थे. भूतों से सजी इस बारात में भगवान श्री शिव जी आगे-आगे नंदी पर बैठ कर समूचे बारातियों के साथ जब चल रहे थे तब इस अद्भुत शोभा को देखकर आसमान से देवता भी पुष्पवर्षा कर रहे थे. देवता भी जयकार लगा रहे थे. बारात को देखने वाले डर रहे थे, लेकिन मइया पार्वती मुस्कुरा रही थीं, क्योंकि उन्हें कोई डर नहीं था. कथा के दौरान मौके पर शिव पार्वती की झांकी निकाली गई व जयमाला का कार्यक्रम भी किया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गान प्रस्तुत किया , जिससे माहौल बहुत सुंदर बन गया था. जब जयमाला हुआ तो सभी लोग जयकारा लगाने लगे व पुष्पवर्षा करने लगे. कथा के तीसरे दिन बिहार व यूपी के प्रसिद्ध व सिद्ध इटवा धाम के पूज्य महाराज श्री का भी आगमन कथा स्थल पर हुआ. जहां श्रद्धालुओं द्वारा पूज्य महाराज श्री का स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .